Love Shayari in Hindi

Love Shayari is most liked by the young hearts, as soon as they first feel love, lovers often take the help of Shayari to express their feelings to their lover or girlfriend. If you are also searching Love Shayari, then images of the latest Love Shayari, Best Love Shayari are being shared here for you.

love shayari love shayari in hindi |  love shayari sad | Best love shayari 2 line | love shayari romantic | love shayari in hindi for girlfriend | love shayari urdu, sad love shayari.

Love shayari in Hindi

तेरे इश्क में इबादत का रंग
कुछ इस कदर गहरा चढा़
कि नजर मेरी जहाँ भी पड़ी
बस वहीं तेरा दीदार हुआ

love shayari in hindi

तेरे ज़िक्र के बिना. कैसे,
जिंदगी की कहानी लिखूँ
तुझे इश्क लिखूँ. वफा लिखूँ..
या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ.

कहाँ रहती है खबर हमें जब
आपका दीदार होता है,
धड़कने रुक सी जाती है जब
कातिल नज़रों से बार होता है

लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का
मेरे दिल में दर्ज है
तेरा इश्क़ ही मेरा इलाज़ है
तेरा इश्क़ ही मेरा मर्ज़ है

love shayari hindi

कुछ लोगो की मोहब्बत
दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो
तो जान निकल जाती है

वो rishta कभी नहीं टूटता,
जिसमे रूठने वाला perfect हो,
और मनाने वाला expert हो

पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाना,
इस लिए अच्छा लगता है
बात बात पर रूठ जाना

love hindi shayari

तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो

Love Shayari in Hindi

सारी दुनिया रूठ जाने की परवाह नहीं
मुझे बस इक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है

एक बात दिल में है आज
हम आपको बताते हैं,
हम आपसे कुछ नहीं चाहते
बस आपको चाहते है

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं

मैंने पूछा हम कब मिलेंगे
उसने कहा जब कयामत आएगी
मैंने फिर पूछा कयामत कब आएगी
उसने कहा जब हम मिलेंगे

बहुत समझाया था दिल को मैंने
हर किसी पर ऐतबार नहीं करते,
हर चीज़ की एक कीमत होती है
लोग यूँ ही किसी से प्यार नहीं करते

Heart Touching Love Shayari

इतना होता है असर
तेरा ख्वाबो मे आ जाने से
सुबह फुरसत ही नही
मिलती मुझे मुस्कुराने से

बांध दो कोई धागा
नजर ए उल्फत का
हमे बेपनाह प्यार है तुमसे
कोई नजर न लगा दे

love shayari in hindi

इस दिल को किसी की आस रहती है
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है

कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे,
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे,
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे,
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे

सबको अपना हाल बताना ठीक नहीं है
सबको अपने ज़ख्म दिखाना ठीक नहीं है
हो सके तो मोहब्बत खुद ही से करो
हर किसी को अपना बनाना ठीक नहीं है

सुनो घर जाते ही अपनी
नज़र उतरवा लेना
हमने इश्क भरी
नज़रों से देखा है तुम्हे

मुहब्बत की सजा न पूछिये
इस प्यार की वजह न पूछिये
हर सांस मे समाये रहते हो
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये

love shayari hindi

उससे कहियो कि दिल की गलियों में
रात दिन तेरी इंतिज़ारी है
जुदाई हो या मिलन हो कुछ भी हो
हम हैं और उस की यादगारी है

पूछो ना उस कागज से,
जिस पर हम दिल की बातें लिखते है,
वो कलम भी दीवानी हो गयी,
जिससे हम तुम्हारा नाम लिखते है..

Romantic Love Shayari

थोड़ा तुम कहना थोड़ा हम कहेंगे,
बातो बातो में कोई फसाना बन जाए
कभी तुम ख्यालों में आना कभी हम आयेंगे
यूं मुलाकातों में कोई अफ़साना बन जाए

काफिर है, दिल इश्क़ खुदा सा
तारीफ क्या उसकी, नूर फ़िज़ा सा
यकीनन वो कोई रहमत है मुरशद
मैं एक मर्ज़ और मेरा यार दुआ सा

best love shayari

चाहत बन गए हो तुम
कि आदत बन गए हो तुम
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम

ये आलम शौक़ का देखा न जाये
वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाये
ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा
कि तेरा देखना देखा ना जाये

एक तुम हो जो रोज सँवरते हो किसी
और के नाम से,और एक हम है
जो रोज बिखर जाते है तुम्हारे नाम से

ख्यालों में तेरा आना
यादों में तेरी खो जाना
बड़ा अच्छा लगा मुझे
इश्क़ में तेरा हो जाना

emotional shayari on Love

एक और शाम तेरे बगैर,
मुश्किल है पर कट जाएगी

लबों से छू लूँ जिस्म तेरा
साँसों में साँस जगा जाऊँ
तू कहे अगर इक बार मुझे
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ

दुआ में कमी रह गयी यां मेरे इश्क में,
तभी मेरे इश्क का तुम्हे अहसास न हुआ

मुझ को ढून्ढ न मेरी तन्हाई में,
मैं जिन्दा हूँ तेरी परछाई में

तेरी खुशबु तेरी यादें लाएं है, आज फिर
मेरे शहर में बदल छाये हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *